पीरो बाजार में लौटने लगी रौनक
पीरो हंगामा. आठवें दिन बढ़ी चहल-पहल, अस्पतालों, बैंकों व बाजारों में दिखे लोग पीरो : पीरो अनुमंडल मुख्यालय में 13 अक्तूबर को हुए हंगामे के बाद यहां उत्पन्न तनाव के कारण स्थानीय बाजार व सड़कों पर छायी वीरानगी अब छंटने लगी है और बाजार व सड़कों पर लोग नजर आने लगे हैं. हालांकि बुधवार को […]
पीरो हंगामा. आठवें दिन बढ़ी चहल-पहल, अस्पतालों, बैंकों व बाजारों में दिखे लोग
पीरो : पीरो अनुमंडल मुख्यालय में 13 अक्तूबर को हुए हंगामे के बाद यहां उत्पन्न तनाव के कारण स्थानीय बाजार व सड़कों पर छायी वीरानगी अब छंटने लगी है और बाजार व सड़कों पर लोग नजर आने लगे हैं. हालांकि बुधवार को भी पीरो बाजार में लगभग 25 फीसदी दुकानें ही खुली नजर आयीं. सब्जियों व अन्य सामानों की कुछ दुकानों के खुलने से लोगों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी की. इधर, स्थानीय सरकारी कार्यालयों, बैंकों, अस्पतालों व दूसरे सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में लोगों का आना-जाना पहले की तरह शुरू हो गया है, पर अभी भी गावों के लोग कम संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.
खासकर व्यवहार न्यायालय, अवर निबंधन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर पर पंहुचने वाले लोगों की तादाद अभी काफी कम है. वैसे इन तमाम कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में पहले की तरह कामकाज नियमित रूप से शुरू हो गया है. हालांकि बाजार में चाय, पान और नाश्ते की दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई.
खुल गये सरकारी दफ्तर पर अब भी बंद हैं अधिकतर दुकानें