मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

पीरो के गांधी राम एकबाल वारसी का श्राद्धकर्म 23 को पीरो : पीरो के गांधी नाम से चर्चित व जाने-माने समाजवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व राम एकबाल वारसी का श्राद्धकर्म 23 अक्तूबर को उनके पैतृक गांव पीरो अनुमंडल अंतर्गत तरारी प्रखंड के वारसी में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 1:00 AM

पीरो के गांधी राम एकबाल वारसी का श्राद्धकर्म 23 को

पीरो : पीरो के गांधी नाम से चर्चित व जाने-माने समाजवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व राम एकबाल वारसी का श्राद्धकर्म 23 अक्तूबर को उनके पैतृक गांव पीरो अनुमंडल अंतर्गत तरारी प्रखंड के वारसी में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस आशय की जानकारी स्व वारसी के पुत्र प्रो शिवजी सिंह ने बताया कि श्राद्धकर्म में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, विधायक अरुण यादव,
अनवर आलम, प्रभुनाथ प्रसाद, सुदामा प्रसाद, सहित राजद, जदयू, कांग्रेस, भाजपा व अन्य राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें कि पूर्व विधायक राम एकबाल वारसी का निधन गत 10 अक्तूबर को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान हो गया था. स्व वारसी की पहचान एक जुझारू,
ईमानदार, कर्मठ व सादगी पसंद नेता के रूप में रही है. श्री वारसी एक असाधारण व्यक्तित्व के मालिक थे, जिन्होंने आजीवन गरीबों, मजलुमों व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को उनके वास्तविक हक दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखा. स्व वारसी की पहचान एक मजदूर व किसान नेता के रूप में पूरे बिहार में थी. उनके निधन के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित कई अन्य दिग्गज नेता अंतिम संस्कार में भी मौजूद रहे थे.

Next Article

Exit mobile version