स्टेशन पर बढ़ायी जायेंगी यात्री सुविधाएं : रामानंद

आरा : आरा स्टेशन पर समस्याओं का मकड़जाल तो है पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे बोर्ड तथा केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि बहुत सारी चीजें पहले से बेहतर हुई हैं. स्टेशन का निरीक्षण करने आये राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 1:03 AM

आरा : आरा स्टेशन पर समस्याओं का मकड़जाल तो है पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे बोर्ड तथा केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि बहुत सारी चीजें पहले से बेहतर हुई हैं. स्टेशन का निरीक्षण करने आये राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यात्रियों से शिकायतें मिली हैं कि यहां से झारखंड आदि जगहों पर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं खुलती है.

झारखंड जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए यहां से गाड़ियां खुलनी चाहिए. श्री त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए साइडिंग की जरूरत है. प्रयास किया जा रहा है कि निरीक्षण कर साइडिंग की व्यवस्था की जाये. बार-बार घोषणा के बाद भी चौथा और पांचवां प्लेटफाॅर्म नहीं बन रहा है तथा पूर्वी छोर का रेलवे उपरि पुल का नवनिर्माण नहीं हो रहा है के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है. इस पर कार्रवाई हो रही है.

थोड़ा समय लग सकता है. अवैध पार्किंग के बारे में पूछने पर श्री त्रिपाठी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये. हालांकि स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक ने गोलमटोल उतर दिया. निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने स्टेशन पर व्याप्त कुछ कमियों को ठीक करने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक को दिया तथा सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने रेल यात्रियों से भी आग्रह किया कि किसी भी तरह की कठिनाई के लिए अविलंब रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये गये फोन नंबरों तथा व्हाट्सएप नंबर पर इसकी जानकारी दें, ताकि समुचित कार्रवाई की जा सके.

राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति के सदस्य ने लिया स्टेशन का जायजा
आरा स्टेशन का जायजा लेते राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी.

Next Article

Exit mobile version