फास्ट पैसेंजर के ठहराव के लिए धरना छठे दिन भी जारी

धरना पर बैठे लोग. चरपोखरी : पुमरे के आरा-सासाराम रेल खंड पर चलने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन का सेमरांव हॉल्ट पर ठहराव को लेकर रेल सुविधा संघर्ष समिति सेमरांव के बैनर तले विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्लेटफाॅर्म पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छठे दिन धरना दिया. संचालन कर रहे रामदेव सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:48 AM

धरना पर बैठे लोग.

चरपोखरी : पुमरे के आरा-सासाराम रेल खंड पर चलने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन का सेमरांव हॉल्ट पर ठहराव को लेकर रेल सुविधा संघर्ष समिति सेमरांव के बैनर तले विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्लेटफाॅर्म पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छठे दिन धरना दिया. संचालन कर रहे रामदेव सिंह ने बताया कि सेमरांव हॉल्ट पर लगभग 20 गांवों के हजारों लोग यात्रा करते हैं. यहां फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है.
क्या कहते हैं ग्रामीण : धरना दे रहे ग्रामीण द्वारिका सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन के निर्माण में इस गांव की कीमती जमीन ग्रामीणों ने दी थी. इसके बाद भी लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण रामनारायण सिंह का कहना है कि सेमरांव हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मार्टिन रेलवे के समय में प्राप्त था और यहां से अच्छे राजस्व की प्राप्ति होती थी. ग्रामीणों ने बताया कि मांग पूरी होने तक आदोलन जारी रहंगा. धरना की अध्यक्षता राजा सिंह ने की.
धरना कार्यक्रम में जानकी सिंह, जयराम चौरसिया, बीरकुंवर सिंह, तपन प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, शैलेंद्र राम, द्वारिका सिंह, विनय सिंह, अदालत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version