वीर कुंवर सिंह विवि का 25 वां स्थापना दिवस कल
आरा : विवि प्रशासन विवि के 25 वां स्थापना दिवस समारोह के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. इसको लेकर विवि परिसर की साफ-सफाई सहित आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. समारेाह 22 अक्तूबर को मनाया जायेगा. कार्यक्रम सुबह 11 […]
आरा : विवि प्रशासन विवि के 25 वां स्थापना दिवस समारोह के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. इसको लेकर विवि परिसर की साफ-सफाई सहित आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. समारेाह 22 अक्तूबर को मनाया जायेगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगा. कुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने बताया कि स्थापना दिवस समारेाह के मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति डॉ गिरिशचंद्र त्रिपाठी और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह होंगे.
जबकि समारोह में केरल उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूपी सिंह, वीर कुंवर विवि के पूर्व कुलपति डॉ आइसी कुमार, पूर्व कुलपति डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो शमशाद हुसैन, वीर कुंवर विवि के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो एसएन सिंह, पूर्व प्रति कुलपति देवमुनी प्रसाद सहित कई बडी हस्तियां शिरकत करेंगी.