चावल में गिरी छिपकली एक परिवार के चार बीमार

आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में बुधवार की देर रात मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ चावल, दाल और सब्जी खायी. सभी आराम कर ही रहे थे कि सात वर्षीया आरती कुमारी की तबीयत खराब होने लगी. उसने पेट दर्द की बात अपनी मां 30 वर्षीया पुष्पा देवी को बतायी. पुष्पा देवी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:50 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में बुधवार की देर रात मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ चावल, दाल और सब्जी खायी. सभी आराम कर ही रहे थे कि सात वर्षीया आरती कुमारी की तबीयत खराब होने लगी. उसने पेट दर्द की बात अपनी मां 30 वर्षीया पुष्पा देवी को बतायी. पुष्पा देवी भी कुछ समझ पातीं कि उससे पहले उनका भी तबीयत खराब होने लगी. तभी पांच वर्षीय आदर्श भी थोड़ी देर में चपेट में आ गया. देखते-ही-देखते परिवार के पांच लोग विषाक्त भोजन से आक्रांत हो गए.

सभी की तबीयत खराब होते देख बाकी बचे परिजनों ने आसपास के पड़ोसियों को इकट्ठा किया और गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी 36 वर्षीय स्व शिव कुमार सिंह के पुत्र मुकेश कुमार अपने परिजनों के साथ खाने में चावल, दाल सब्जी खायी. खाना खाने के बाद सभी आराम करने लगे. इसके बाद बारी-बारी से सभी की तबीयत खराब होने लगी.

सभी को पेट में दर्द व उल्टियां करते देख मुकेश कुमार ने खाने का बरतन चेक किया तो देखा कि चावल के बरतन में छिपकली मरी पड़ी है. तब तक मुकेश की भी हालत खराब होने लगी और उसे भी उल्टियां व दस्त होने लगे. उसने चिल्ला कर अपने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया, तब जाकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version