मामलों के निबटारे में लाएं तेजी : आइजी
आइजी ने ली आर्थिक अपराध के मामलों की जानकारी आरा : आर्थिक अपराध इकाई कोषांग के आइजी जितेंद्र कुमार गंगवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के साथ आर्थिक अपराध से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान आइजी ने पुलिस अधीक्षक को आर्थिक अपराध से जुड़े मामले की कार्रवाई […]
आइजी ने ली आर्थिक अपराध के मामलों की जानकारी
आरा : आर्थिक अपराध इकाई कोषांग के आइजी जितेंद्र कुमार गंगवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के साथ आर्थिक अपराध से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान आइजी ने पुलिस अधीक्षक को आर्थिक अपराध से जुड़े मामले की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने एसपी से जानना चाहा कि भोजपुर से जुड़े आर्थिक अपराध के कुल कितने मामले प्रतिवेदित हैं. उनकी अद्यतन स्थिति क्या है. इस पर एसपी ने कहा कि जिले में आर्थिक अपराध से संबंधित दो मामले दर्ज हैं. उक्त दोनों मामलों में कार्रवाई चल रही है. इस अवसर डीडीसी इनायत खान भी उपस्थित थे.