36 प्रशिक्षु अधिकारी कार्यक्रम में लेंगे भाग

छह से पंचायतों के विभिन्न गांवों में दी जायेगी ट्रेनिंग आरा : 91 वीं फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त इनायत खान ने सभी बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. डीडीसी ने बताया कि 91 वीं फांउडेशन कोर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:25 AM

छह से पंचायतों के विभिन्न गांवों में दी जायेगी ट्रेनिंग

आरा : 91 वीं फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त इनायत खान ने सभी बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. डीडीसी ने बताया कि 91 वीं फांउडेशन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले में ग्राम भ्रमण का कार्यक्रम 6 से 11 नवंबर तक आरा, बड़हरा, उदवंतनगर, कोइलवर, संदेश तथा जगदीशपुर प्रखंड के लिए प्रस्तावित हैं. इसमें आरा प्रखंड के रामपुर सनदिया पंचायत,
उदवंतनगर प्रखंड के कसाप पंचायत, संदेश के संदेश पंचायत, बड़हरा प्रखंड के पूर्वी गुड़ी, कोईलवर प्रखंड के विरमपुर पंचायत तथा जगदीशपुर प्रखंड के दावा पंचायत में 36 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छह-छह के समूह में विभक्त होकर पंचायतों में निवास करेंगे एवं योजनाओं की समीक्षा एवं स्थल भ्रमण भी करेंगे. उन्होंने इसको लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षु पदाधिकारियों के आवासन एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए स्थल चयन कर सूचना देंगे.

Next Article

Exit mobile version