पीरो : प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार पूरे अनुमंडल के पीरो, तरारी एवं चरपोखरी प्रखंडों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया़ इस मौके पर चट्टी बाजारों एवं कस्बाई क्षेत्रों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विधिवत रूप से लक्ष्मी- गणेश की पूजा का आयोजन किया गया़ इसको लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बिजली बत्ती से सजा कर आकर्षक रूप प्रदान किया गया था़ इधर आमजनों द्वारा अपने घरों की सजावट एवं वहां की गयी प्रकाश व्यवस्था से दिन- रात का फर्क मिट-सा गया था़
त्योहार को लेकर बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला़ इस मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की़ इधर पीरो के वकालतखानपा परिसर में भी अधिवक्ता शेषनाथ सिंह, दिनेश कुमार सिन्हा आदि के नेतृत्व में दीपावली का त्योहार मनाया गया़ यहां अधिवक्ताओं ने पहला दिया शहीदों के नाम जलाया़ बिहिया. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायत बिहिया में रविवार को दीपावली पर्व परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दीपावली को लेकर लगभग सभी निजी प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी और लड्डू बांटे गये.
वहीं शाम होते ही घरों व दुकानों में बिजली की रंगीन लाइटें, दीया व मोमबती जल उठे. लोगों द्वारा चीनी लाइटों का बहिष्कार कर मिट्टी का दीया या मोमबती जलायी गयी, जिससे दीये की जगमगाहट हर ओर नजर आयी. बच्चों की टोली द्वारा जम कर पटाखे छोड़े गये, जिससे देर रात तक धूम-धड़ाके गूंजते रहे.