छत से चलायी गोली दहशत में परिवार
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकडी रोड स्थित गैस एजेंसी के समीप एक घर में बीती रात पूर्व के विवाद में बदला लेने के उद्देश्य से अपराधियों ने हत्या करने का नया तरीका निकाला. कर्कट की छत के ऊपर चढ़ कर सोयी अवस्था में हरदेव सिंह को निशाना बनाया, मगर गोली कर्कट को छेद […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकडी रोड स्थित गैस एजेंसी के समीप एक घर में बीती रात पूर्व के विवाद में बदला लेने के उद्देश्य से अपराधियों ने हत्या करने का नया तरीका निकाला. कर्कट की छत के ऊपर चढ़ कर सोयी अवस्था में हरदेव सिंह को निशाना बनाया, मगर गोली कर्कट को छेद कर जमीन पर आ लगी. अचानक गोली चलने की आवाज से पूरा परिवार दहशत हो गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.