बिहिया : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार दोपहर वाहन की चपेट में आने से आठ वर्षीय एक बच्ची समेत दो लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार आरा-बक्सर एनएच 84 पर एक अज्ञात बोलेरो वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जख्मी बच्ची का नाम अंशु कुमारी बताया जाता है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी बिक्रम पासवान की पुत्री है. घटना के संबंध में बताया जाता है
कि उक्त बच्ची सड़क किनारे से गुजर रही थी कि बक्सर से आरा की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दिया. घटना के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया. इसी दौरान आरा से बिहिया की तरफ आ रहे बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार व शाहपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने घायल बच्ची को पुलिस गाड़ी से बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.
वहीं बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया-जमुआ रोड में एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का नाम देवांती देवी (55 वर्ष) बताया जाता है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के बरूना गांव निवासी रंगबहादुर सिंह की पत्नी है. जख्मी महिला का बिहिया स्थित एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही.