टनाटन चल रही गंठबंधन की सरकार, कार्यकाल पूरा करेगी

आरा : शराबबंदी कानून सफल रहा है, जिससे सूबे में घरेलू हिंसा से लेकर सड़क दुघर्टना व अपराध का ग्राफ का नीचे गिरा है. चुनाव के दौरान वोट नहीं देने वाले लोग भ्रम फैला रहे हैं कि गंठबंधन सरकार में जल्द ही टूट होगी. लेकिन, मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि गंठबंधन सरकार अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 6:18 AM

आरा : शराबबंदी कानून सफल रहा है, जिससे सूबे में घरेलू हिंसा से लेकर सड़क दुघर्टना व अपराध का ग्राफ का नीचे गिरा है. चुनाव के दौरान वोट नहीं देने वाले लोग भ्रम फैला रहे हैं कि गंठबंधन सरकार में जल्द ही टूट होगी. लेकिन, मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि गंठबंधन सरकार अपने कार्यकाल को पूरा करेगी. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कोइलवर के राजापुर पचरूखिया में एक कार्यक्रम के दौरान कही. इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शाम तीन बजे भोजपुर के प्रवेश द्वार से कोइलवर पहुंचे,

जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

कोइलवर पुल से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रास्ते में दर्जनों तोरणद्वार बनाये गये थे. लालू प्रसाद साढ़े तीन बजे राजापुर के पचरूखिया पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राजद सुप्रीमो ने गोवर्धन पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जला कर व फीता काट कर किया. इस दौरान एमएलसी रणविजय सिंह ने राजद सुप्रीमो को सोने का नंदी भेंट किया.
विकास की बह रही है बयार : उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में सात निश्चय योजना सफल हो रही है. सभी पंचायतों के गांव में लोगों को अब टंकी का शुद्ध पेयजल मिलेगा. घर में शौचालय बनेगा. इससे लोग अब लोटा लेकर बाहर शौच के लिए नहीं जायेंगे. गांव में नली-गली बना कर विकास की बयार बहायी जा रही है. वहीं, दारू बंद होने पर खुशी जताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना से लेकर घरेलू हिंसा तक में कमी आयी है. इससे परिवारों के बीच खुशहाली आ गयी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ताड़ी से नीरा बनाने का उद्योग लगाया जायेगा.
केंद्र सरकार को लिया निशाने पर
उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब हवाबाजी नहीं चलेगी. मोदी सरकार ने कहा था कि गंगा की सफाई उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन गंगा की उड़ाही से लेकर सफाई की हवाबाजी चलायी गयी है. आगरा व दिल्ली में जमुना मैली हो बह रही है, उसकी सफाई के बारे में मोदी जी को फ्रिक नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वोट नहीं देने वाले भोले-भाले वोटर व कार्यकर्ता के समक्ष कहते फिर रहे हैं कि गंठबंधन की सरकार अब नहीं चलेगी. मैं कहता हूं कि गंठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. बिहार में गठबंधन की सरकार टनाटन चल रही है.
लालू प्रसाद को सोने का नंदी भेंट करते एमएलसी रणविजय िसंह व अन्य.

Next Article

Exit mobile version