चरपोखरी : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा राजद के प्रदेश सचिव सत्यनारायण यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने प्रखंड के पसौर, एकौनी, बराड़, बलिहारी, मुकुंदपुर, मलौर, सेमराव, बाबुबांध, मझियांव, हवेलीपुर, किनोडिहरी, धनौती सहित दर्जनों गांवों के छठ घाट पर भ्रमण कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया.
जिला प्रखंड प्रशासन से छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ नहरों में तत्काल पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़े जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी नहरों के किनारे पर गांव वालों ने छठ पूजा की तैयारी की है ऐसे में छठ व्रती को अर्घ अर्पित करने के सुविधाओं के लिए नहरों में समुचित पानी की व्यवस्था करना प्रशासन की जिम्मेदारी है.