छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत

दुखद . उग्र लोगों ने जाम की डिहरी-बिक्रमगंज सड़क नासरीगंज (रोहतास) : डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर सबदला ग्राम के पास एक ट्रक चालक ने साइकिल पर कोचिंग जा रहे एक छात्र को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क हो जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:18 AM

दुखद . उग्र लोगों ने जाम की डिहरी-बिक्रमगंज सड़क

नासरीगंज (रोहतास) : डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर सबदला ग्राम के पास एक ट्रक चालक ने साइकिल पर कोचिंग जा रहे एक छात्र को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क हो जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन की काफी मशकत एवं आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सबदला गांव के अभिमन्यू नामक छात्र साइकिल से ट्यूसन करने के लिये नासारीगंज जा रहा था कि पीछे से कोयले से लद्दी एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में छात्र के शरीर का कई अंग सड़क पर पसर गया.
सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची स्थानीय पुलिस को ग्रामोणों का जबरदस्त आक्रोश झेलना पड़ा. स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. साथ ही आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, सड़क पर ब्रकर लगाने, एवं उच्चाधिकारियों के घटना स्थल पर बुलाने की जिद पर घटों जाम रखा. इस दौरान सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे. प्रखंड प्रमुख पवन कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ रमन कुमार, के प्रयास से जाम हटाया गया. बीडीओ ने मृतक के परिवार को तत्काल 10 हजार रूपये की राशि सहायता के रूप में दी.
तथा सरकार से नियमानुकूल मुआवजा ददिलाने का आश्वासन दिया. मृतक छात्र बचपन से ही अपने नाना अनंत सिंह यादव के घर रह रहा था. मृतक का गांव काराकाट थाना के गेरा बताया गया. यह धनजी सिंह यादव का पुत्र बताया गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मोटर साइकिल से उक्त ट्रक का पीछा करते हुये इटिम्हा बाजार पर पकड़ा. ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्ज कर लिया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सासाराम भेज दिया.
डिहरी-नासरीगंज पथ को जाम करते लोग.

Next Article

Exit mobile version