प्रशिक्षु अधिकारियों ने लिया विकास कार्यों का जायजा
प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने ऐतिहासिक स्थलों का भी किया भ्रमण आरा : 91वीं फाउंडेशन कोर्स के तहत 36 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम ने 6 -6 की टीम में अलग-अलग निर्धारित पंचायतों में प्रवास के साथ ही ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया. […]
प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने ऐतिहासिक स्थलों का भी किया भ्रमण
आरा : 91वीं फाउंडेशन कोर्स के तहत 36 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम ने 6 -6 की टीम में अलग-अलग निर्धारित पंचायतों में प्रवास के साथ ही ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया. इस दौरान सरकार प्रायोजित योजनाओं के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की. जिले के उदवंतनगर प्रखंड के कसाप पंचायत, कोइलवर प्रखंड के बीरमपुर, जगदिशपुर प्रखंड के दांवा, आरा प्रखंड के रामापुर सनदीया, बडहरा प्रखंड के सरैया तथा संदेश के संदेश में प्रवास के साथ ही प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम ने ग्राम भ्रमण कार्यक्रम शुरू कर दी है.
इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू कराया जा रहा है. जिला नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी इनायत खान ने बताया की सभी प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को निर्धारित पंचायतों में प्रवास के साथ ही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.