840 बोतल शराब बरामद

पुलिस को देख शराब छोड़ कर भाग गये सभी तस्कर एकावना पावर ग्रिड के समीप पुलिस ने पिकअप से जब्त की शराब आरा : भोजपुर पुलिस ने शराब के एक बड़े खेप को जब्त करते हुए तस्कारों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. उदवंतनगर पुलिस द्वारा एक माह के अंदर शराब की यह दूसरा बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 5:48 AM
पुलिस को देख शराब छोड़ कर भाग गये सभी तस्कर
एकावना पावर ग्रिड के समीप पुलिस ने पिकअप से जब्त की शराब
आरा : भोजपुर पुलिस ने शराब के एक बड़े खेप को जब्त करते हुए तस्कारों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. उदवंतनगर पुलिस द्वारा एक माह के अंदर शराब की यह दूसरा बड़ी खेप जब्त की है. तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भाग खड़े हुए. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा भोजपुर में झारखंड के रास्ते अंगरेजी शराब की एक बड़ी खेप पिकअप वाहन से लायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां जीरो माइल के समीप से पुलिस ने जांच की, तो पिकअप पर 48 पेटी में 375 एमएल की 312 बोतल, 180 एमएल की 144 बोतल, 750 एमएल की 384 बोतल शराब बरामद हुई. इससे पहले कि तस्कर अपने मकसद में कामयाब होते, उदवंतनगर पुलिस को इसकी भनक लग गयी.
पुलिस ने एकावना पावर ग्रिड के समीप तय स्थान पर पहुंच कर जैसे ही चेकिंग लगाने का काम शुरू किया, दूर से ही पुलिस को आता देख शराब कारोबारी पिकअप छोड़ भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रविवार की रात चेकिंग के दौरान शराब जब्त की गयी. वहीं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वाहन का पता लगा रही पुलिस
उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जब्त वाहन के बारे में पता किया जा रहा है. सभी जब्त शराब झारखंड में निर्मित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ कागजात बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version