आरती में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
कोईलवर : छठपूजा के पवन अवसर पर प्रखंड के भदवर गांव में आदर्श नवयुवक संघ द्वारा सामूहिक आरती का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सामूहिक आरती का उद्घाटन जिप अध्यक्ष आरती देवी व भदवर मुखिया चंद्रकिशोर राय ने किया. आरती में आस-पास के सैकड़ों भक्त पहुंचे. जिन्हें संस्था की ओर से […]
कोईलवर : छठपूजा के पवन अवसर पर प्रखंड के भदवर गांव में आदर्श नवयुवक संघ द्वारा सामूहिक आरती का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सामूहिक आरती का उद्घाटन जिप अध्यक्ष आरती देवी व भदवर मुखिया चंद्रकिशोर राय ने किया. आरती में आस-पास के सैकड़ों भक्त पहुंचे.
जिन्हें संस्था की ओर से दीप उपलब्ध कराये गये थे. सामूहिक आरती में भगवान भास्कर का भजन उपस्थित लोगों ने गुनगुनाया. भगवान आदित्य की प्रतिमा स्थापित की गयी है. मालूम हो कि आदर्श नवयुवक संघ द्वारा छठपूजा के अवसर पर हर वर्ष सामूहिक आरती का आयोजन किया जाता है. इसमें कई पंचायत के लोग बढ़-चढ़ का हिस्सा लेते हैं.
वहीं आज मंगलवार को क्विज का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले को पुरस्कार दिया गया. इधर संस्था द्वारा स्थापित भगवान आदित्य के प्रतिमा दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी. जहां मेला लगा हुआ था. जलेबी व चाट की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गयी.