Advertisement
सात निश्चयों को ससमय कराएं लागू : डीएम
आरा : जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रमों को ससमय लागू कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ विकास की अन्य योजनाओं में तेजी लाने के लिए बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप […]
आरा : जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रमों को ससमय लागू कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ विकास की अन्य योजनाओं में तेजी लाने के लिए बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि आप अपने संबंधित विभाग की प्रगति की समीक्षा स्वयं करते हुए सभी लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करें.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा होगी जिसमें योजनाओं में प्रगति दिखायी देना चाहिए. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप अपने कार्यालय में बैठक कर संचिकाओं का गहन रूप से अवलोकन कर लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ करें. किसी भी परिवाद का निष्पादन लंबित न रहे. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निश्चय यात्रा के तहत जिलों का भ्रमण नौ नवंबर से प्रारंभ होगा. इस आलोक में आप अपनी तैयारी को तेजी के साथ पूरा करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि कार्य की प्रगति में कोताही करनेवाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी .
वार्ड वाइज निरीक्षण कर स्टीमेट बनाने का दिया निर्देश : उन्होंने 7 निश्चय कार्यक्रम के तहत पक्की गली एवं नाला निर्माण, शौचालय निर्माण, घर-घर नल का जल के निर्माण के लिए वार्ड विकास समिति का गठन शीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वप्रथम पंचायत का खाता तथा वार्ड विकास समिति का खाता खोला जाना आवश्यक है ताकि काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य के लिए प्रखंड वाइज प्रशिक्षण एवं बैठक का आयोजन कर संबंधित अभियंताओं एवं पदाधिकारी वार्ड वाइज निरीक्षण कर स्टीमेट बनावें.
छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना की राशि कराएं वितरित, वरना होगी कार्रवाई : उन्होंने निर्देश दिया कि डीआरसीसी का जो शेष कार्य है, उसे शीघ्र पूरा करें. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्र प्रोत्साहन योजना, पिछड़ा, अतिपिछड़ा छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति, जनजाति मेधावृत्ति योजना को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने की बात कही. साथ ही इसमें लापरवाही बरतनेवाले संबंधित प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने ओबीसी होस्टल में एक सप्ताह के अंदर बच्चों को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया. साथ ही जननायक कर्पूरी छात्रावास के कार्य की समीक्षा का निदेश उपविकास आयुक्त को दिया.
अभियंता टीम बना कर सड़कों का निरीक्षण कर सौंपे प्रतिवेदन : जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि वे अपने अभियंताओं के साथ टीम बना कर जिला अंतर्गत सभी सड़कों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत करावें.
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर,जगदीशपूर, विशेष कार्य पदाधिकारी -सह- जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला सहकारिता, शिक्षा, कृषि, योजना, आपूर्ति, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ, आइसीडीएस, कार्यपालक अभियंता पथ, विद्युत, पीएचइडी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement