14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका चयन के दौरान ग्रामीणों ने किया हंगामा

उदवंतनगर : आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर आयोजित आमसभा में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा अनिता कुमारी का चयन किया गया. ग्रामीण लगातार पर्यवेक्षिका द्वारा गलत चयन का आरोप लगाते देखे गये. काफी हो-हल्ला व विरोध के बावजूद पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी द्वारा चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. इसके […]

उदवंतनगर : आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर आयोजित आमसभा में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा अनिता कुमारी का चयन किया गया. ग्रामीण लगातार पर्यवेक्षिका द्वारा गलत चयन का आरोप लगाते देखे गये. काफी हो-हल्ला व विरोध के बावजूद पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी द्वारा चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. इसके विरुद्ध ग्रामीणों ने सीडीपीओ से लिखित शिकायत दर्ज करायी. बाद में ग्रामीणों ने उपप्रमुख कमलेश सिंह से भी पर्यवेक्षिका के मनमानी व गलत चयन की शिकायत की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के असनी गांव के वार्ड सं पांच आंगनबाड़ी केंद्र सं 85 के रिक्त पद पर सेविका का चयन किया जाना था, जिसको लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया था.

वार्ड सभा में उस समय हंगामा हो गया, जब आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को अनिता कुमारी के प्रमाणपत्र को फर्जी प्रमाणपत्र बताया गया तथा लिखित शिकायत की गयी कि अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र जिस विद्यालय से निर्गत हुआ है, उस विद्यालय के रजिस्टर में उनका नाम दर्ज नहीं है, जिसे देखते हुए सही अभ्यर्थी का चयन किया जाये. परंतु पर्यवेक्षिका द्वारा मनमानी करते हुए गलत अभ्यर्थी का चुनाव किया गया, जिसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी.

लोगों के विरोध के बाद भी किया गया गलत अभ्यर्थी का चयन
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के विरुद्ध ग्रामीण पहुंचे सीडीपीओ कार्यालय
उपप्रमुख से भी लोगों ने की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें