केंद्र कर रहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला
एकजुटता मार्च निकालते माले कार्यकर्ता. आरा : भाकपा माले द्वारा प्रेस की अभिव्यक्ति पर हमले के खिलाफ नगर में एकजुटता मार्च निकाला गया. वक्ताओं ने कहा कि यह मार्च लोकतांत्रिक अधिकारों पर बढ़ते हमले, प्रेस की आजादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला एवं मोदी सरकार द्वारा देश में फासीवाद थोपने की चल रही कोशिशों के […]
एकजुटता मार्च निकालते माले कार्यकर्ता.
आरा : भाकपा माले द्वारा प्रेस की अभिव्यक्ति पर हमले के खिलाफ नगर में एकजुटता मार्च निकाला गया. वक्ताओं ने कहा कि यह मार्च लोकतांत्रिक अधिकारों पर बढ़ते हमले, प्रेस की आजादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला एवं मोदी सरकार द्वारा देश में फासीवाद थोपने की चल रही कोशिशों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता मार्च आयोजित है.
मार्च नवादा चौक, करमनटोला होते हुए शिवगंज पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों सहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं. मौके पर क्यामुद्दीन अंसारी, दिलराज प्रितम, सुनील चौधरी, राजनाथ पासवान, छात्र नेता सबीर, संदीप, राजू राम, अभिषेक, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.