चरपहिया वाहनों से अवैध वसूली पर रोक
आरा : रेलवे परिसर में अवैध तरीके से चारपहिया वाहनों से पैसा वसूला जाता था, जिससे रेलवे के राजस्व को क्षति हो रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक, जेडआरयूसीसी के सदस्य सीडी शर्मा एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की. बता दें कि […]
आरा : रेलवे परिसर में अवैध तरीके से चारपहिया वाहनों से पैसा वसूला जाता था, जिससे रेलवे के राजस्व को क्षति हो रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक, जेडआरयूसीसी के सदस्य सीडी शर्मा एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की. बता दें कि अवैध तरीके से पैसे वसूली करनेवाले लोग रेल प्रशासन के अधिकारियों को देखकर फरार हो गये. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसर में अब आवंटन के बाद ही चरपहिया वाहनों से टैक्स की वसूली की जायेगी.
वाहन स्टैंड आवंटित
आरा. दानापुर मंडल के कॉमर्शियल विभाग द्वारा आरा स्टेशन के दोपहिया वाहन स्टैंड को तीन माह के लिए नये ठेकेदार को आवंटित कर दिया गया है, जिसका टैक्स छह लाख 50 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.