लोक अदालत में 446 केसों का निबटारा
सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का किया गया निबटारा डेहरी सदर : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार सासाराम के तत्वावधान में आयोजित हुआ़ लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निबटारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में एसडीजेएम हिमांशु पांडेय व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी […]
सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का किया गया निबटारा
डेहरी सदर : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार सासाराम के तत्वावधान में आयोजित हुआ़ लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निबटारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में एसडीजेएम हिमांशु पांडेय व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कविंद कुमार ने 446 मामलों का निबटारा किया. इसमें बिजली विभाग, वन, विभिन्न बैंकों, श्रम नियोजन सहित आदि विभागों के मामला का निबटारा किया गया.
लोक अदालत में दो बेंच बनाये गये थे. लोक अदालत में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राकेश प्रभाकर, जेई प्रमोद कुमार, पीएनबी की ओर से शाखा प्रबंधक नरेंद्र दत्ता, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, श्रम नियोजन के श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, प्रवीण दुबे, मिथिलेश कुमार, मनोज अज्ञानी आदि शामिल थे.
सकारात्मक सोच रखने से मिलती है सफलता