पत्रकार के घर शोक जताने पहुंचे विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार व अन्य.

पत्रकार के घर मातमपूर्सी करने पहुंचे विस में विपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सासाराम नगर : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव में पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के घर मातमपुर्सी करने पहुंचे. पत्रकार के पिता अवधेश सिंह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 4:15 AM

पत्रकार के घर मातमपूर्सी करने पहुंचे विस में विपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री

सासाराम नगर : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव में पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के घर मातमपुर्सी करने पहुंचे. पत्रकार के पिता अवधेश सिंह से मिल कर दुख की घड़ी मे उन्हें ढांढ़स बंधाया. बुजुर्ग पिता दिव्यांग हैं.
उन्होंने रोते हुए कहा कि आखिर मेरा बेटा कौन सा गुनाह किया था कि अपराधी उसकी गोली मार कर हत्या कर दिये. मेरा ही नहीं गांव जवार का भी लाडला था. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने धर्मेंद्र की बेटी प्रिया राज को सांत्वना देते हुए कहा बेटा तुम्हारे पिता की ही हत्या नहीं हुई है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या हुई है.
बिहार में यही हो रहा है. जिसने बुराई के खिलाफ आवाज उठाया उसकी हत्या कर दी जा रही है. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा किसमाज के दुश्मनों के विरुद्ध उठाया था. धर्मेंद्र सिंह कलम के सच्चे सिपाही थे. तुम्हारे पिता के हत्यारे कहीं छिप जायें बच नहीं सकते. अगर कहीं मामले में थोड़ी भी कोताही हुई तो मैं स्वयं न्याय के लिए आंदोलन करूंगा. वहीं, डॉ कुमार ने पिता को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके बेटे के हत्यारे नहीं बचेंगे. इसके लिए सड़क से सदन तक जो करना पड़े किया जायेगा. मैं आपके यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि आपके दुःख में शरीक होने आया हूं. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं जनता के दुःख में शरीक हो सदन में आवाज उठा सारकार पर दबाव बनाऊं.

Next Article

Exit mobile version