आरा : युवा अखिल भारतीय पटेल नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष सह छात्र समागम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुमुद पटेल की अध्यक्षता में देव विहार रेस्ट हाउस में पटेल जयंती पखवारा मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार, विधायक अनवर आलम व अगिआंव विधायक प्रभुनाथ राम उपस्थित थे. लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि सतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुर वीरों की धरती है और मुझे इस धरती को नमन करने का मौका मिला हैं. वहीं पटेल के व्यक्तित्व के बारे में बताया. पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार पूर्ण रूप से पूंजीपतियों की है.
इसके लिए सभी दलों को एक होना पड़ेगा. वहीं अगिआंव विधायक प्रभुनाथ ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे लोगों को बताने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर व मंच संचालन संतोष मेहता ने किया. कार्यक्रम में नंदकिशोर यादव, कामेश्वर कुशवाहा, त्रिवेणी सिह, नवीन कुमार मनु यादव, राजू डेंजर, राहुल सम्राट, अनिकेत पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.