10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की कर्मचारी विरोधी नीतियों का करें बहिष्कार

जिला सम्मेलन में कई बिंदुओं पर हुआ विचार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ की मंडल कमेटी का गठन आरा : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट का 14 वां जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. एक दिन तक चले इस अधिवेशन में केंद्र सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी […]

जिला सम्मेलन में कई बिंदुओं पर हुआ विचार

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ की मंडल कमेटी का गठन
आरा : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट का 14 वां जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. एक दिन तक चले इस अधिवेशन में केंद्र सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ. वहीं शहीदों को पुष्पांजलि दी गयी.अधिवेशन को संबोधित करते हुए यदुनंदन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी है. इनकी हर नीतियों का बहिष्कार करें. श्री चौधरी ने कहा कि कालाधन के नाम पर आर्थिक अराजकता का माहौल कायम किया जा रहा है. सरकार बेरोजगारी का फायदा उठा कर अनुबंध पर बहाली कर रही है.
इसके पश्चात अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया. वहीं अवघेश पासवान ने कर्मचारी की समस्याओं पर अपने मंतव्य रखें. वक्ताओं ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए .राज्य संघ के महासचिव सुरेश शर्मा ने राज्य संघ द्वारा किये गये प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके बाद चुनाव पदाधिकारी अगले सत्र में जिला कमेटी के चुनाव के लिए नाम का प्रस्ताव सदन में रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया. सम्मेलन को सफल बनाने में उमेश कुमार सुमन, नंदी जी सिंह, राममुनी राम, हंसराज सिंह, शिवशंकर प्रसाद, निरंतर प्रसाद, दीनानाथ सिंह व गर्जन राय की अहम भूमिका है़ अधिवेशन की अध्यक्षता तथा धन्यवाद ज्ञापन रामामुनी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें