अनाईठ आहर से मिले शव की हुई पहचान, बरौनी का था मजदूर

आरा : अनाईठ आहर में शनिवार की सुबह मिले जिस शव को लेकर नवादा थाना पुलिस एवं उदवंतनगर थाना पुलिस ने माथापच्ची की थी उस शव की पहचान बेगूसराय जिले के गदरहा थाने के ढकरूचक निवासी स्व भगवान सिंह के पुत्र राम उदय सिंह के रूप में हुई. परिजनों ने बेगूसराय से आकर पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 3:54 AM

आरा : अनाईठ आहर में शनिवार की सुबह मिले जिस शव को लेकर नवादा थाना पुलिस एवं उदवंतनगर थाना पुलिस ने माथापच्ची की थी उस शव की पहचान बेगूसराय जिले के गदरहा थाने के ढकरूचक निवासी स्व भगवान सिंह के पुत्र राम उदय सिंह के रूप में हुई. परिजनों ने बेगूसराय से आकर पोस्टमार्टम के रूम में रखे गये मोबाइल के सिम से उसकी पहचान की.

मृतक के भाई विपिन सिंह रविवार को पहुंचे और अपने मजदूर भाई राम उदय सिंह की पहचान करते हुए बताया कि वह दो नवंबर को कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पर बेगूसराय से चढ़ा था. वह आरा कैसे पहुंचा, यह नहीं पता. उसने यह भी बताया कि दूर-दूर से आरा में न तो रिश्तेदारी है और न ही जान पहचान है. नवादा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर बेगूसराय से कैसे राम उदय सिह आरा पहुंच गया था. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version