7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डुबकी लगा मांगा मनचाहा वरदान

आरा : कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता हैं. वैसे वर्ष के प्रत्येक महीने में एक बार अमावस्या तथा एक बार पूर्णिमा आती हैं लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं. कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में भी स्नान करने का अपना एक अलग महत्व है. ऐसा […]

आरा : कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता हैं. वैसे वर्ष के प्रत्येक महीने में एक बार अमावस्या तथा एक बार पूर्णिमा आती हैं लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं. कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में भी स्नान करने का अपना एक अलग महत्व है.

ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा सुख- समृद्धि एवं वैभव प्राप्त होता है. सोमवार को जिले भर के सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी तथा पाप से छुटकारा दिलाने की गंगा मैया से विनती की. सभी मां गंगा से अपनी मनोकामना प्राप्ति की भावना से मां गंगे में डुबकी लगा रहे थे.

इसकी छटा देखते ही बन रही थी. घाटों पर हजारों पुरुष एवं महिला श्रद्धालु सुबह से ही इकट्ठा होकर स्नान कर रहे थे तथा मां गंगे को नमन कर रहे थे. जिले के सिन्हा, मौजमपुर, बड़हरा केशोपुर, एकवना, शाहपुर, मरचईडेरा, कोईलवर समेत अन्य नदी घाटों पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. उससे पूर्व घाट पर विधिवत पूजा- अर्चना की गयी.

स्नान के बाद दान का है काफी महत्व
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के बाद दान की प्राचीन काल से परंपरा चली आ रही है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन दान करने से जीवन से मुक्ति का फल मिलता है. कहा जाता है कि अन्न दान महादान होता है. इस कारण लोग मां गंगे में डुबकी लगा जरूरतमंदों के बीच अपनी सामर्थ्य के अनुसार अन्न का दान करते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करते लोग.
बबुरा संगम स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़
बबुरा संगम स्थल सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से भी पूरे वर्ष स्नान करने का फल मिलता है. आज गंगा स्नान को लेकर जिले के सभी घाटों पर भीड़ देखी गया खासकर बबुराघाट पर महिला, पुरुष व बच्चे भी गंगा में डुबकी लगाते नजर आये, क्योंकि इस कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान 70 वर्षों में पहली बार इस नक्षत्र में आया है. यहां कोई सुविधा नहीं देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें