सहकारी बैंक से लेन-देन पर रोक का विरोध

आरा : केंद्र सरकार द्वारा नोट बंदी को लेकर सहकारी बैंक से लेन देन पर रोक लगाने के निर्णय का जदयू कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसे लेकर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में नेताओं ने कहा कि सहकारी बैंक अधिकतर किसानों के लिए होते हैं. उसके लेन देन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 4:22 AM

आरा : केंद्र सरकार द्वारा नोट बंदी को लेकर सहकारी बैंक से लेन देन पर रोक लगाने के निर्णय का जदयू कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसे लेकर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में नेताओं ने कहा कि सहकारी बैंक अधिकतर किसानों के लिए होते हैं. उसके लेन देन पर रोक लगाना किसानों के हित में नहीं है.

केंद्र सरकार का फैसला किसान एवं मजदूर विरोधी है. बैठक में नेताओं ने मांग की कि सहकारी बैंकों के लेन देन पर लगे रोक को अविलंब हटाया जाये. इस अवसर पर नंद किशोर यादव, नाथू राम, संतोष कुमार मेहता, चंद्रभानू गुप्त, सुशील कुशवाहा, मनु पाठक, श्रीराम महतो, जयशंकर कुशवाहा, मंजी चौधरी, अशोक कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, भोला गोंड़, राकेश सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, महमूद अंसारी, अवधेश पांडेय, हरेंद्र यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version