पोस्टमास्टर पर कमीशन ले नोट बदलने का अारोप

पीरो : स्थानीय डाकघर में दो-दो हजार के नये नोट उपलब्ध रहने के बावजूद जान-बूझकर दस से चार बजे के बीच खाताधारकों या पुराने नोट बदलने पहुंचे लोगों को रुपये नहीं देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के युवा नेता मदन स्नेही ने इसे स्थानीय पोस्टमास्टर की मनमानी करार दिया है़ भाजपा नेता ने आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 4:22 AM

पीरो : स्थानीय डाकघर में दो-दो हजार के नये नोट उपलब्ध रहने के बावजूद जान-बूझकर दस से चार बजे के बीच खाताधारकों या पुराने नोट बदलने पहुंचे लोगों को रुपये नहीं देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के युवा नेता मदन स्नेही ने इसे स्थानीय पोस्टमास्टर की मनमानी करार दिया है़ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पोस्टमास्टर द्वारा पुराने नोट बदलने में कमीशनखोरी की जा रही है़ भाजपा नेता के अनुसार कमीशन लेकर बैकडोर से पोस्टमास्टर द्वारा चंद धनकुबेरों के पुराने नोट बदले जा रहे है़ं वहीं डाक विभाग से जुड़े कर्मी भी कमीशन लेकर नोट बदलने का धंधा कर रहे हैं. उन्होंने इस गोरखधंधे की जांच कराने की मांग की है़ इधर पोस्टमास्टर ने भाजपा नेता के आरोप को निराधार बताया है.

पीरो डाकघर में नहीं हुआ लेनदेन
अनुमंडल मुख्यालय स्थित उप डाकघर में बुधवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक न खाते धारकों को राशि दी गयी और न पुराने नोट एक्सचेंज करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी़ स्थानीय पोस्टमास्टर अरविंद कुमार सिंह के अनुसार यहां दोपहर के बाद प्रधान डाकघर से राशि भेजी जा रही है, जिस कारण दिन में खाताधारियों एवं नोट एक्सचेंज कराने वाले लोगों राशि नहीं दी जा रही है़ वैसे यहां बुधवार को डाकघर के बचत खाते से राशि की निकासी करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे पर पूरे दिन किसी भी खाताधारियों को भी रकम नहीं दी गयी़ शाम चार बजे के बाद पुराने नोट एक्सचेंज कराने आये लोगों को प्रति व्यक्ति दो दो हजार रुपये के नये नोट उपलब्ध कराये गये़

Next Article

Exit mobile version