ट्रेन से गिरा छात्र, घायल
आरा/बिहिया : बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन से गिरने से छात्र अभय कुमार घायल हो गया. वह चांदी थाने के भदवर गांव निवासी जनार्दन प्रसाद का पुत्र है. बताया जाता है कि उक्त छात्र जबलपुर से आर्मी की परीक्षा में शामिल होकर तूफान एक्सप्रेस से आरा जा रहा था. इसी दौरान […]
आरा/बिहिया : बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन से गिरने से छात्र अभय कुमार घायल हो गया. वह चांदी थाने के भदवर गांव निवासी जनार्दन प्रसाद का पुत्र है. बताया जाता है कि उक्त छात्र जबलपुर से आर्मी की परीक्षा में शामिल होकर तूफान एक्सप्रेस से आरा जा रहा था. इसी दौरान बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप ट्रेन से नीचे गिर गया. उक्त छात्र को कुछ स्थानीय छात्रों ने बिहिया अस्पताल में लाकर भरती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में उक्त छात्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.