क्रय केंद्रों पर धान खरीद एक से

ऑन लाइन निबंधन वाले किसान से ही होगी धान की खरीद को-ऑपरेटिव डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन साइट पर निबंधन कराना होगा अनिवार्य आरा : भोजपुर जिले में किसानों से धान की खरीद एक दिसंबर से शुरू हो जायेगी. इसको लेकर सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार जिले के 119 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:53 AM
ऑन लाइन निबंधन वाले किसान से ही होगी धान की खरीद
को-ऑपरेटिव डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन साइट पर निबंधन कराना होगा अनिवार्य
आरा : भोजपुर जिले में किसानों से धान की खरीद एक दिसंबर से शुरू हो जायेगी. इसको लेकर सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार जिले के 119 पैक्स और व्यापार मंडल मिल कर बटाईदार तथा सामान्य किसानों से धान की खरीद करेंगे, ताकि सरकार द्वारा धान का निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को मिल सके. खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में किसानों से धान साधारण 1470 रुपये प्रति क्विंटल और धान ग्रेड ए 1510 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की जायेगी. वहीं पैक्स व व्यापार मंडल के क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए इस बार किसानों को सहकारिता विभाग की साइट पर ऑन लाइन निबंधन कराना होगा. ऑन लाइन निबंधन के लिए किसानों को मोबाइल नंबर, आधार नंबर, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक लेखा के विवरण के साथ-साथ जमीन की विवरणी देना अनिवार्य होगा.
बटाईदार किसानों से 50 क्विंटल तक होगी धान की खरीद : सरकार ने इस बार बटाईदार किसानों से भी धान की खरीद पर विशेष जोर दिया है.
बटाईदार किसानों से अधिकतम 50 क्विंटल धान की खरीद पैक्स द्वारा की जायेगी. जबकि सामान्य किसानों से अधिकतम 150 क्विंटल धान की खरीद होगी. इसको लेकर बटाईदार किसानों को स्वघोषणा पत्र वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से अनुशंसित प्रस्तुत करना होगा.
31 मार्च तक होगी धान की खरीद : जिले में धान की खरीद एक दिसंबर से शुरू होगी. इसके तहत 31 मार्च तक पैक्स और व्यापार मंडल के क्रय केंद्रों पर किसानों तथा बटाईदार किसानों से धान की खरीद की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version