profilePicture

दो बाइपास सड़कों से जुड़ेगा आरा

मिलेगी सुविधा . प्रशासन ने सड़क बनाने का सरकार को भेजा प्रस्तावप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 5:39 AM

मिलेगी सुविधा . प्रशासन ने सड़क बनाने का सरकार को भेजा प्रस्ताव

गांगी बांध पर बनेंगी दो लेन की सड़क
आरा : जिला प्रशासन ने गांगी बांध पर जनहित और प्रशासनिक दृष्टिकोण से दो लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. सड़क निर्माण होने से इस इलाके के लोगों को यातायात की बेहतर सेवा उपलब्ध होगी. वहीं आरा शहर को बड़े वाहनों से होनेवाले सड़क जाम की समस्या से निकट भविष्य में निजात दिलाने को लेकर दो बाइपास सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. उत्तरी बाइपास सड़क कायमनगर से जीरो माइल तक बनायी जायेगी.
इससे आरा शहर में प्रवेश करने के पूर्व ही बड़े वाहन उक्त बाइपास से होकर बाहर निकल जायेंगे. वहीं दक्षिणी बाइपास बामपाली से डुमरा होते हुए कायमनगर तक बनायी जायेगी. इससे बक्सर से आनेवाले वाहन आरा शहर में प्रवेश के पूर्व ही अपनी दिशा बदल लेंगे. जिला प्रशासन ने पथ निर्माण से जनहित में दोनों बाइपास सड़क निर्माण को लेकर तैयार किये गये सर्वेक्षण प्रस्ताव को प्रशासनिक सहमति दे दी है.
जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तरी और दक्षिणी छोर से निकलनेवाली बाइपास सड़क के निर्माण का प्रस्ताव सचिव पथ निर्माण विभाग को भेज दिया है. वहीं गांगी बांध पर सड़क निर्माण को लेकर भी पथ निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को भी प्रशासनिक सहमति के लिए पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेज दिया गया है. जिलाधिकारी ने उम्मीद जतायी है कि नये साल में दोनों बाइपास सड़क निर्माण और गांगी बांध पर बनने वाली सड़क की प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी.
शहर में जाम से मिलेगी निजात : प्रशासन द्वारा शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर तैयार किये गये बाइपास निर्माण और गांगी बांध पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. उक्त परियोजना के निर्माण होने से लोगों को जाम से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगी, वहीं शहर की यातायात व्यवस्था निर्बाध रूप से बहाल रहेगी. शहर में प्रतिदिन लगनेवाले जाम की समस्या से अब शहरवासी को जूझना नहीं पड़ेगा.
कहां- से- कहां तक बनेगा बाइपास : आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ 30 को जोड़ने को लेकर जीरो माइल से कायमनगर तक उत्तरी छोर की बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. वहीं आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ 84 को जोड़ने को लेकर बामपाली से कायमनगर तक दक्षिणी छोर से बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version