एनएच 30 पर कौंरा मठियां गांव के समीप हादसा
जगदीशपुर : एनएच 30 पर कौंरा मठियां गांव के पास शनिवार को बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग जख्मी हो गये. बस यात्रियों को लेकर मलियाबाग से आरा आ रही थी. हादसे का मुख्य कारण बस का टायर फटना बताया जाता है. सड़क दुर्घटना के बाद चारों तरफ चीख- पुकार मच गयी. मरनेवालों में बस का खलासी और बक्सर जिले के केसठ गांव का एक व्यक्ति शामिल है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार यात्रियों से खचाखच भरी बस जैसे ही कौंरा मठियां के पास पहुंची अचानक टायर फट गया. वाहन की गति तेज होने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और बस चाट में पलट गयी.
इससे मौके पर ही बस के खलासी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र जयकुमार सिंह तथा बक्सर जिले के केसठ गांव निवासी संजय रवानी के पुत्र मुन्ना रवानी की मौत हो गयी. हादसे में नवानगर (बक्सर) थाना क्षेत्र के बुढईला गांव निवासी कहतू सिंह,
बस पलटने से दो की…
बचाव सिंह की पत्नी अनिता देवी, धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी नारायण साह समेत 12 लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर व सदर अस्पताल आरा में भरती कराया गया है.