आरा : रमना स्थित मैथोडिस्ट चर्च का मामला पूरी तरह गरमा गया है. मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया शाहाबाद डिस्ट्रिक्ट के डीएस अल्फ्रेड एंडुज ने नवादा थाने में पहुंच कर फर्जी एग्रीमेंट बनाने की बात एक व्यक्ति पर करते हुए एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अापराधिक षड्यंत्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से जाली एग्रीमेंट नीरज नाम के व्यक्ति द्वारा बना लिया गया है.
उसमें सूचक का जाली हस्ताक्षर एवं एमए डेनियल जनरल सेक्रेटरी मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया का भी जाली हस्ताक्षर एवं गवाह के रूप में मंजर मसीह मैनेजर सेमरी मैथोडिस्ट चर्च सेंटर का हस्ताक्षर बनाया गया, जो जाली एवं फर्जी है. उन्होंने नवादा थाना अध्यक्ष से ऐसे लोगों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.