ट्रेन से यूपी से शराब लाने के दौरान रेल पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
फ्रूटी के पैकेट में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
ट्रेन से यूपी से शराब लाने के दौरान रेल पुलिस ने पकड़ा बिहिया : शराब तस्कर अब बोतल की जगह फ्रूटी के डिब्बों में शराब ला रहे हैं. इसका खुलासा रविवार की देर रात ट्रेन से पकड़े गये तस्कर से हुआ. दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात्रि में […]
बिहिया : शराब तस्कर अब बोतल की जगह फ्रूटी के डिब्बों में शराब ला रहे हैं. इसका खुलासा रविवार की देर रात ट्रेन से पकड़े गये तस्कर से हुआ. दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात्रि में ट्रेन से शराब लाने के दौरान रेल पुलिस ने एक धंधेबाज को शराब से भरा बैग समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम अनिल कुमार गुप्ता बताया जाता है, जो कि बक्सर जिले के धनसोईं थाना क्षेत्र अंतर्गत धनसोईं गांव निवासी द्वारिका प्रसाद साह का पुत्र है. धंधेबाज के पास से पकड़े गये बैग में अंगरेजी शराब बैगपाइपर के 180 एमएल मात्रा के 60 फ्रूटी पैकेट बरामद किये गये.
रेल पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति इलाहाबाद से चल कर हावड़ा तक जानेवाली डाउन विभूति एक्सप्रेस से रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे शराब से भरा बैग लेकर उतरा. रेल पुलिस ने शंका होने पर उससे पूछताछ की तथा बैग चेक करने पर उसमें से 60 फ्रूटी पैकेट शराब बरामद की.
रेल पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति उतर प्रदेश से शराब लेकर बिहिया में डिलिवरी देने आया था, इसी दौरान पकड़ा गया. बिहिया रेल पुलिस ने पकड़े गये धंधेबाज को रेल थाना, आरा भेज दिया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement