19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी की घटना के बाद गांव में तनाव, दो गिरफ्तार

कुख्यात रंजीत की गिरफ्तारी को ले टीम गठित उदवंतनगर : कुख्यात रंजीत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह सख्त हो गये हैं. अब इस तरह की वारदात बेलाउर गांव में न घटित हो, इसके लिए एएसपी अभियान मो साजिद के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है. गठित टीम द्वारा रंजीत चौधरी […]

कुख्यात रंजीत की गिरफ्तारी को ले टीम गठित

उदवंतनगर : कुख्यात रंजीत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह सख्त हो गये हैं. अब इस तरह की वारदात बेलाउर गांव में न घटित हो, इसके लिए एएसपी अभियान मो साजिद के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है. गठित टीम द्वारा रंजीत चौधरी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. वहीं, बेलाउर गांव में पुलिस कैंप किये हुए है. एसपी ने बताया कि रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर टीम के साथ-साथ डीआइयू को भी लगाया गया है.
जल्द ही रंजीत को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विदित हो कि मंगलवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर रंजीत गिरोह के लोगों ने मुखिया के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पूछताछ के दौरान कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर रंजीत की गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.वर्चस्व को लेकर बीती रात बेलाउर गांव अचानक गोलियों की गडगडाहट से दहल उठा था.
गांव वाले सकते में आ गए थे. वैसे तो जानमाल की क्षति नहीं हो पायी परन्तु आगामी खतरे का संकेत इसे माना जा सकता है. बीते चन्द वर्षों से बेलाउर वर्चस्व की खूनी खेलके लिए जाना है. कुख्यात बुटन चौधरी व रंजीत चौधरी की आपसी रंजिश में अब तक छह जाने जा चुकी है. अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई हैं. बेलाउर गांव में दहशत बरकरार है. कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. पुलिस भी लाचार दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें