तैयार किया गया रूट प्लान, जगहें चिह्नित शहर को जाम से मिलेगी निजात
आरा : शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है. आनेवाले दिनों में लोग जाम को बॉय-बॉय टाटा करने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक रूट प्लान तैयार किया है. जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर इस अमल शुरू कर दी जायेगी. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए […]
आरा : शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है. आनेवाले दिनों में लोग जाम को बॉय-बॉय टाटा करने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक रूट प्लान तैयार किया है. जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर इस अमल शुरू कर दी जायेगी. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीओ,
एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त और ट्रैफिक पुलिस को संयुक्त रूप से जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. शहर में सबसे ज्यादा जाम रहने वाली जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि जाम से अाने वाले दिनों में किसी को भी जूझना नहीं पड़े, इसके लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. इसके साथ ही जिम्मेवारी भी तय की जायेगी. इस समस्या से निजात दिलाना आवश्यक हो गया है. शहर में सबसे पहले महावीर टोला और मठिया से जाम की समस्या से निजात दिलाने की कार्रवाई शुरू होगी. नो इंट्री का सख्ती से पालन किया जायेगा. इसका उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है़