खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों पर छापा
आरा : खाद की कालाबाजरी की शिकायत मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने नवादा थाना क्षेत्र गोढ़ना रोड़ स्थित एक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये. टीम ने एक दुकान में छापेमारी की, जहां से दुकान रजिस्टर को जब्त […]
आरा : खाद की कालाबाजरी की शिकायत मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने नवादा थाना क्षेत्र गोढ़ना रोड़ स्थित एक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये. टीम ने एक दुकान में छापेमारी की, जहां से दुकान रजिस्टर को जब्त किया. टीम दुकानदार से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार का नाम छोटू बताया जाता है. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जब्त रजिस्टर और स्टॉक में काफी अंतर पाया गया है.
इसकी जांच की जा रही है. इस दौरान जो दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गये, उनके बारे में टीम जानकारी जुटा रही है.