बरात में नाच के दौरान चली गोली, कैमूर का युवक जख्मी

शाहपुर : आरा में बरात में नाच देखने के दौरान चली गोली से कैमूर का युवक जख्मी हो गया. गोली युवक के पेट में लगी है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी, लोग इधर से उधर भागने लगे. इसका फायदा उठाकर फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया .घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 4:37 AM

शाहपुर : आरा में बरात में नाच देखने के दौरान चली गोली से कैमूर का युवक जख्मी हो गया. गोली युवक के पेट में लगी है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी, लोग इधर से उधर भागने लगे. इसका फायदा उठाकर फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया .घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है.

जख्मी व्यक्ति का नाम सुखराज राम बताया जाता है, जो कि कैमूर जिले के कुढ़नी ओपी के चंदेश गांव निवासी स्व रामगहन राम का पुत्र है. जख्मी व्यक्ति बरात में आयी बैंड पार्टी में काम करता है. उसे इलाज के लिए तत्काल शाहपुर स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरीसवन गांव में बरमेश्वर तिवारी के घर बक्सर जिले के रामपुर डिहरी गांव से बरात आयी थी. बरातियों के मनोरंजन के लिए नाच-गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था. इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा अचानक फायरिंग कर दी गयी, जो बैंड पार्टी के सुखराज राम के पेट में गोली जा लगी. इससे बरात में अफरा-तफरी मच गयी. इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है

और जख्मी व्यक्ति का फर्द बयान आने पर कार्रवाई की जायेगी.

हथियार का प्रदर्शन बन रहा स्टेटस सिंबल : शादी में हथियार के प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है,फिर भी समारोह में हथियार का प्रदर्शन हो रहा है. इस पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल है. हथियार का प्रदर्शन लोगों के लिए झूठा स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है. अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कई लोग शादी- विवाह में बेमौत मारे जा चुके हैं.
इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी मौके पर पहुंची पुलिस
जख्मी युवक बैंड पार्टी का, हालत गंभीर पटना रेफर

Next Article

Exit mobile version