मालगाड़ी बेपटरी, हादसा टला
चूक. प्लेटफॉर्म पर प्लेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना, कोई हताहत नहीं क्रेन की सहायता से पटरी पर किये गये डिब्बे, परिचालन प्रभावित आरा : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर आरा स्टेशन के समीप मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. यह मालगाड़ी प्लेटफाॅर्म पर प्लेस करने जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. डिरेल […]
चूक. प्लेटफॉर्म पर प्लेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना, कोई हताहत नहीं
क्रेन की सहायता से पटरी पर किये गये डिब्बे, परिचालन प्रभावित
आरा : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर आरा स्टेशन के समीप मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. यह मालगाड़ी प्लेटफाॅर्म पर प्लेस करने जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. डिरेल होने के कारण रेल यातायात बाधित रहा. इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विभागीय अफसरों ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.
क्रेन की सहायता से उतरे डिब्बे को पटरी पर लाया गया. गुरुवार की देर शाम एक मालगाड़ी प्लेटफाॅर्म पर प्लेस करने जा रही थी ,तभी प्लेटफॉर्म की पूर्वी गुमटी के समीप मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि ट्रेन की गति कम होने के कारण एक ही डिब्बा पटरी से उतरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था, इससे समूचा ट्रैक भी बाधित हो गया.
इधर,डिब्बे के पटरी से उतरने की खबर से खलबली मच गयी, बाद में रेलवे प्रशासन ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसको लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है. इस संबंध में रेल के अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यू आइ की टीम रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुटी है. रेलवे के हर विंग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर परिचालन को दुरुस्त कराने में लगे हैं.
घटना स्थल पर अंधेरा होने के कारण काम में आ रहीं परेशानी : जिस जगह पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस जगह पर काफी अंधेरा है. इस कारण कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानी हो रही है. मालगाड़ी का चक्का निकल कर ट्रैक के बाहर आ गया. रेल परिचालन बाधित रहने के कारण डाउन में जानेवाली कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. वहीं यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक रेल परिचालन शुरु नहीं हुआ था. हादसे के बाद ट्रेक की कई फिस प्लेट निकल कर बाहर आ गयी, जिसको दुरुस्त करने में रेल प्रशासन लगा हुआ है.
घटना के बाद ट्रैक से निकलीं कई फिस प्लेट, मचा हड़कंप
आरा स्टेशन के पास बेपटरी मालगाड़ी व टूटी फिश प्लेट.