संविधान की रक्षा व पालन करने का लिया संकल्प
संविधान दिवस. संकल्प सभा में लोगों ने लिया हिस्सा आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर समस्त जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका एवं उसका महत्व से संबंधित संविधान की प्रस्तावना को आत्मसात किया गया. संविधान की प्रस्तावना को जिलाधिकारी द्वारा पढ़ा गया, जिसे सभी […]
संविधान दिवस. संकल्प सभा में लोगों ने लिया हिस्सा
आरा : जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर समस्त जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका एवं उसका महत्व से संबंधित संविधान की प्रस्तावना को आत्मसात किया गया. संविधान की प्रस्तावना को जिलाधिकारी द्वारा पढ़ा गया, जिसे सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दुहराया गया. संविधान में उल्लेखित एक-एक शब्द को आत्मसात करने के उद्देश्य से शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि हम सभी भारत के नागरिक अपने देश के संविधान का अक्षरश: पालन करेंगे. संविधान की प्रस्तावना-’
’हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, अार्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा, अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 इ (मिति माग्रशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत,
अधिनियमित और अत्मार्पित करते हैं. इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन, कृषि, कल्याण, सहकारिता, शिक्षा, योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया.
संविधान दिवस पर शपथ लेते डीएम व अधिकारी.