बेटे की शादी का सपना रह गया अधूरा

पीरो : बेटे पढ़ाई के साथ- साथ व्यवसाय में भी अच्छे मुकाम पर पहुंच गये थे़ इसके बाद शिवराज सिंह और उनकी पत्नी रीना देवी अपने बड़े बेटे की शादी करना चाहते थे़ इसके लिए कई जगहों से रिश्ता भी आने लगे थे लेकिन अचानक हुए इस हत्याकांड ने बूढ़े मां- बाप के सपनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 1:47 AM

पीरो : बेटे पढ़ाई के साथ- साथ व्यवसाय में भी अच्छे मुकाम पर पहुंच गये थे़ इसके बाद शिवराज सिंह और उनकी पत्नी रीना देवी अपने बड़े बेटे की शादी करना चाहते थे़ इसके लिए कई जगहों से रिश्ता भी आने लगे थे लेकिन अचानक हुए इस हत्याकांड ने बूढ़े मां- बाप के सपनों को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया़ दो बेटों की एक साथ हुई हत्या ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है़

माता- पिता के साथ गांववाले भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर दो भाइयों की नृशंस हत्या आखिर क्यों हो गयी़ लोग सदमे में है और शिवराज चौधरी के दरवाजे पर जुटे लोग दोनों भाइयों के शवों के पटना से यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शिवराज सिंह का छोटा बेटा भोलू चौधरी व उनके कुछ अन्य परिजन शुक्रवार की शाम पटना से अभिषेक और वीरू के शव को लेकर नारायणपुर के लिए रवाना हो चुके है़ं उनके यहां पहुंचने के बाद गांव में ही दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया जायेगा़

मर्चेंट नेवी में जानेवाला था अभिषेक
शिवराज चौधरी ने रूंधे गले से बताया कि उनके बड़े बेटे अभिषेक चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी की नौकरी मर्चेंट नेवी में लगनेवाली थी़ अगले वर्ष के मई माह में ही वह ट्रेनिंग के लिए जाने वाला था लेकिन शायद किस्मत को यह मंजूर नहीं था़
गुरुवार को ही पटना गया था अभिषेक
परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अभिषेक चौधरी उर्फ गुड्डू नारायणपुर स्थित अपने घर आया हुआ था़ परिजनों के अनुसार बुधवार को वह वीरू से बात करने के लिए फोन किया लेकिन फोन पर बात नहीं हुई़ इस कारण गुरुवार की सुबह वह पटना अपने छोटे भाई के पास चला गया़ पर शायद ही किसी को यह अंदाजा था कि अब दोनों भाई कभी वापस गांव नहीं लौट पायेंगे़

Next Article

Exit mobile version