बैंक बंद, एटीएम ने भी किया निराश
आज भी नहीं खुले जिले की सभी एटीएम आरा : नोटबंदी के बाद से लोगों के सामने आ रही रुपयों की दिक्कत रविवार को और गहरा गयी. अवकाश होने के कारण जिले के सभी बैंक बंद रहे. इधर एटीएम भी कैश का अभाव रहा. कुछ एटीएम में रुपये डाले गये थे, जिस पर पैसा निकालने […]
आज भी नहीं खुले जिले की सभी एटीएम
आरा : नोटबंदी के बाद से लोगों के सामने आ रही रुपयों की दिक्कत रविवार को और गहरा गयी. अवकाश होने के कारण जिले के सभी बैंक बंद रहे. इधर एटीएम भी कैश का अभाव रहा. कुछ एटीएम में रुपये डाले गये थे, जिस पर पैसा निकालने को लेकर सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई थी, लेकिन दिन चढ़ते ही उनमें भी सन्नाटा हो गया. पूरे दिन लोग रुपये निकालने को लेकर इधर- से- उधर दौड़ लगाते रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पांच सौ व हजार के नोट बंद करने के फैसले के 18 दिन से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पैसे को लेकर अब भी अफरा-तफरी मची हुई है. महीने का अंतिम शनिवार के कारण और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहे. इस पर लोगों को एटीएम से ही आस बंधी हुई थी,
जिसको लेकर सुबह से ही लोग एटीएम के चक्कर काटना शुरू कर दिया था. बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, आइसीआइसीआइ, इंडियन ओवरसीज, आइडीबीआइ आदि तमाम बैंकों की एटीएम शो पीस बने रहे. एसबीआइ और पीएनबी के कुछ एटीएम में कैश रहा, जिस पर पैसा निकालने को लेकर लंबी कतार लगी रही. लोगों ने घंटों प्रतीक्षा कर रुपये निकाले, लेकिन दोपहर बाद वह भी ठप पड़ गये. रविवार का पूरा दिन लोगों को इधर-उधर भटकते हुए एटीएम में कैश तलाशते ही बीत गया.
आज बढ़ सकती है बैंकों में भीड़ : दो दिनों से चल रहे बैंक बंद के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसको लेकर बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पहले की अपेक्षा बैंकों में भी कम हुई है लेकिन संभावित भारत बंद को देखते हुए बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही बैंकों और एटीएम के पास जवानों को तैनात किया गया है. वहीं नियमित रूप से गश्त करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि किसी को पैसा निकालने और जमा करने में परेशानी न हो.
दो हजार रुपये के नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर हुआ हंगामा : एटीएम से दो हजार के नोट मिल रहे हैं. इससे लोगों के सामने खुदरा कराने की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो जा रही है. बीती रात बिहिया के एक पेट्रोल पंप पर तीन सौ रुपये का तेल लेने पर दो हजार के नोट दिया गया. जिसे लेकर पेट्रोल पंप कर्मी और युवक आपस में उलझ गये. कर्मी का कहना था कि पहले ही क्यों नहीं बताया गया कि दो हजार के नोट हैं. खुदरा न होने के कारण युवक को काफी देर तक पेट्रोल पंप पर रूकना पड़ा. बाद में कर्मचारियों ने किसी तरह खुदरा की व्यवस्था की, जिसके बाद मामला शांत हुआ. आये दिन खुदरा को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच तू-तू, मैं-मैं होती रहती है.