हथियार, चाकू व गोलियों के साथ तीन अपराधी पकड़े गये

मछली व्यवसायी लूटकांड का हुआ खुलासा लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने को हुए थे इकट्ठा आरा : भोजपुर पुलिस की सक्रियता से लूट की एक बड़ी वारदात विफल हो गयी. लूट की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने दावां मोड़ से धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 4:20 AM

मछली व्यवसायी लूटकांड का हुआ खुलासा

लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने को हुए थे इकट्ठा
आरा : भोजपुर पुलिस की सक्रियता से लूट की एक बड़ी वारदात विफल हो गयी. लूट की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने दावां मोड़ से धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एसएलआर की 14 गोलियां, चाकू, चार मोबाइल, सिम कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस जब इनसे पूछताछ करनी शुरू की, तो जिले में हुए एक बड़े लूटकांड का भी खुलासा हो गया. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच 30 पर कुछ अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं. सूचना के साथ ही डीआइयू के प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम और जगदीशपुर पुलिस ने दावां मोड़ के समीप छापेमारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने आठ मई को जगदीशपुर मछली हट्टा में गोली चलाने तथा रुपये लूटे जाने की बात स्वीकार की. इसके अलावा इनमें से एक अपराधी पटना में हुए गोलीकांड में भी शामिल था.
छापेमारी टीम में ये लोग थे शामिल : एसपी के निर्देश पर गठित की गयी टीम में डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ, जगदीशपुर थानाध्यक्ष सहित कई लोग शामिल थे.
हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार अपराधी.
मछली व्यवसायी को आठ मई को मारी थी गोली
जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के समीप मछली बाजार में आठ मई को स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने मछली व्यवसायी कुश तुरहा को गोली मार पांच लाख रुपये लूट लिये थे. पुलिस ने पीछा किया, तो सुधीर महतो अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से कूद कर भाग निकला था. पुलिस ने उसी समय लूटकांड में उपयोग किये गये स्कॉर्पियो को जगदीशपुर-बिहिया रोड से जब्त कर लिया था. उस समय सुधीर ही गाड़ी चला रहा था.
गिरफ्तारी से कई कांडों का हुआ खुलासा
पुलिस को भी यह पता नहीं था कि जो तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वे कितने बड़े अपराधी हैं. इनकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पकड़े गये अपराधियों में गजराजगंज ओपी थानाे क्षेत्र के बामपाली निवासी दुखहरण महतो का पुत्र सुधीर महतो, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर निवासी शिवजी यादव का पुत्र सुनील यादव तथा बिहिया के विश्वनाथ महतो का पुत्र दिनेश्वर सिंह शामिल है.

Next Article

Exit mobile version