सीआरपीएफ 47वीं वाहिनी को मिला स्वच्छता का पुरस्कार

कोइलवर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये गये स्वच्छता कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 47वीं वाहिनी को स्वच्छता का पुरस्कार दिया गया़ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में बिहार के 5 बटालियन, 2 ग्रुप सेंटर व एक कोबरा बटालियन में से कमेटी ने कोइलवर स्थित सीआरपी 47वीं वाहिनी को सीआरपी के आइजी अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:02 AM

कोइलवर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाये गये स्वच्छता कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 47वीं वाहिनी को स्वच्छता का पुरस्कार दिया गया़ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में बिहार के 5 बटालियन, 2 ग्रुप सेंटर व एक कोबरा बटालियन में से कमेटी ने कोइलवर स्थित सीआरपी 47वीं वाहिनी को सीआरपी के आइजी अरुण कुमार व डीआइजी नीरज कुमार ने 47वीं वाहिनी के कमाडेंट भूपेश यादव को स्वच्छता की पहली ट्राॅफी प्रदान की.

मौके पर श्री यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि वाहिनी के सभी अधिकारियों व जवानों द्वारा चलाये गये स्वच्छता कार्यक्रम के प्रयास से बटालियन के हेड क्वार्टर साफ व स्वच्छ है़ं उन्होंने कहा कि बटालियन के हर सदस्य सप्ताह में एक दिन स्वच्छ भारत मुहिम के तहत हेड क्वार्टर से लेकर नगर पंचायत की सड़क व चौक-चौराहों पर सफाई अभियान चलाते है व लोगों से भी अपने आसपास की जगहों की सफाई करने की अपील करते है़ं इसमें डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार की भूमिका को भी सराहा.

47वीं बटालियन का स्थापना दिवस आज : वहीं 47वीं वाहिनी गुरुवार को अपना 48वां स्थापना दिवस मनायेगी. इसकी जानकारी कमांडेंट भूपेश यादव ने दिया़ उन्होंने बताया कि इस मौके पर कोइलवर स्थित हेड क्वार्टर में कंपनी स्तर पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां जवानों के लिए कई प्रकार के गेम का आयोजन किया जायेगा़
वहीं चिह्नित स्कूल के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जायेगी. मालूम हो सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी का गठन वर्ष 1968 में पंजाब के संगरूर में हुआ था. बटालियन कई राज्यों में सेवा दे चुकी है़ इसका हेड क्वार्टर मार्च 2009 से कोइलवर में है. इसकी सात कंपनी नक्सल क्षेत्र बिहार के अधौरा बंजारी, तिमटाकला, बादलगढ़, पटना व जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात है़ं डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई अभियान चला नक्सली गतिविधियों को ध्वस्त किया व असलहों से लेकर गोला -बारूद जब्त किये गये. 156 नक्सलियों ने सरेंडर किया.

Next Article

Exit mobile version