कोइलवर पुल को वन-वे कर वाहनों का हुआ परिचालन, लगता रहा जाम

उत्तरी सड़क मार्ग पर चल रहा मरम्मत कार्य कोइलवर : भोजपुर को राजधानी से जोड़ने वाला अब्दुलबारी पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर मरम्मत कार्य को लेकर आठ घंटे तक वन-वे परिचालन रहा. इस दौरान रुक-रुक कर पुल के दोनों छोर पर जाम की स्थिति बनती रही. हालांकि जाम से निबटने के लिए जिला प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 9:07 AM
उत्तरी सड़क मार्ग पर चल रहा मरम्मत कार्य
कोइलवर : भोजपुर को राजधानी से जोड़ने वाला अब्दुलबारी पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर मरम्मत कार्य को लेकर आठ घंटे तक वन-वे परिचालन रहा. इस दौरान रुक-रुक कर पुल के दोनों छोर पर जाम की स्थिति बनती रही. हालांकि जाम से निबटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 20 अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. बावजूद वीवीआइपी वाहनों के चालक व्यवस्था को नजरअंदाज कर आगे निकल जाते थे, जिससे कुछ देर के लिए पुल पर परिचालन ठप रहा.
अल्टरनेट कर 12 दिसंबर तक चलेगा मरम्मत कार्य : पुल मरम्मत के दौरान कुल बारह क्रॉस गार्टर बदले जायेंगे. पुल के उत्तरी लेन के सड़क मार्ग काट कर जंग खा चुके पुराने क्रॉस गार्टर की जगह नया गार्टर लगाये जायेंगे. पुल मरम्मत का कार्य कर रहे गैलेनो इंडिया के सीनियर इंजीनियर ने बताया कि मरम्मत कार्य में छह अभियंता समेत कुल चालीस कर्मी लगाये गये हैं. प्रति कार्य दिवस में दो गार्टर बदले जायेंगे. साथ ही बताया कि पुल में कुल 28 खंभे हैं, सभी पर क्रॉस गार्टर बदले जायेंगे. फिलहाल छह खंभे पर कार्य की मंजूरी मिली है. अब चार दिसंबर, छह, आठ, 10 व 12 दिसबंर को मरम्मत कार्य होगा.
वीवीआइपी वाहनों से लगता रहा जाम : तय तिथि के अनुसार कोइलवर स्थित अब्दुलबारी पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर क्रॉस गार्टर बदलने को लेकर सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक दक्षिणी सड़क मार्ग से वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया गया. राजधानी की ओर जाने व आनेवाली बड़ी-छोटी गाड़ियों को लगभग 25 मिनट का इंतजार करना पड़ा.
हालांकि ट्रैफिक कम होने पर यह अंतराल 15 मिनट का भी रहा. इस दौरान यात्री वाहन से लेकर दुल्हे के वाहन भी जाम में फंसे रहे. संयोग से वन-वे के दौरान जाम में कोई एंबुलेंस नहीं फंसा. वन-वे ट्रैफिक होने के साथ वीवीआइपी वाहन पुल के मुहाने तक जाने व जल्दी निकलने के प्रयास में रंगरूट जवानों की बातों की अनदेखी करते रहे, जिससे रुक-रुक कर पुल जाम की स्थिति बनती रही और वाहनों का काफिला धीरे-धीरे खिसकने के बजाय थम-सा जाता.

Next Article

Exit mobile version