सहार : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर करबासीन के समीप बाइक और आल्टो कार की टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गये. दोनों जख्मी अरवल जिले के कंसोपुर निवासी रामदास सिंह और भगवान बिगहा निवासी सतीश कुमार आरा की ओर से आ रहे थे, तभी सामने से आ रही आल्टो ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
पुलिस गश्ती दल ने तुरंत जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पहुंचाया, जहां से पैर टूटने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.