छात्रों की मांगों को ले वीसी का घेेराव करेगा आइसा

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में आइसा जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक संम्पन हुई. बैठक में प्राइवेट बीएड कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ व विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में बुनियादी सुविधा बहाल कराने को लेकर सात दिसंबर को कुलपति का घेराव करने का निर्णय लिया गया. साथ ही एससी-एसटी छात्रों के सत्र-2016-17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 4:19 AM

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में आइसा जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक संम्पन हुई. बैठक में प्राइवेट बीएड कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ व विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में बुनियादी सुविधा बहाल कराने को लेकर सात दिसंबर को कुलपति का घेराव करने का निर्णय लिया गया. साथ ही एससी-एसटी छात्रों के सत्र-2016-17 के छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने व सत्र 2014-15 के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति अविलंब देने के सवाल पर जिला कल्याण पदाधिकारी का घेराव करने पर भी सहमति बनी.

विश्वविद्यालय व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच आठ दिसंबर से सर्वे अभियान चलाया जायेगा. आइसा के संगठन निर्माण, यूनिवर्सिटी-कॉलेज में यूनिट गठन, छात्रों से जुड़े बुनियादी समस्याओं पर संघर्ष तेज करने करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिला अध्यक्ष सबीर ने कहा कि विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने के लिए छात्रों को गोलबंद किया जायेगा. बैठक में संदीप कुमार , रंजन, अभिषेक, रणधीर, चन्दन , संजय साजन, राकेश, जयप्रकाश , सुधीर , निरंजन केशरी सहित दर्जनों छात्र नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version