मुआवजे को लेकर उतरे सड़क पर दो बाइकों की सीधी भिड़त में चार जख्मी
आरा : आरा -सरैयां मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.टक्कर देख कर दूसरे वाहनों के सवार कुछ पलों के लिए सन्न में रह गये. इस घटना में […]
आरा : आरा -सरैयां मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.टक्कर देख कर दूसरे वाहनों के सवार कुछ पलों के लिए सन्न में रह गये. इस घटना में दोनों ही मोटरसाइकिल पर सवार गजराज गंज थाना क्षेत्र के बामपाली निवासी मुन्ना
सिंह के पुत्र 20 वर्षीय मुनमुन सिंह कृष्ण गढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र 26 वर्षीय चितरंजन कुमार सिंह कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के ही गुंडी गांव स्थित चमन के डेरा के नंदकिशोर यादव के पुत्र मुकेश यादव तथा एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.