चालक को बंधक बना कर स्कॉर्पियो लूटी पुलिस वाला बता कर दिया घटना को अंजाम
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर रविवार की रात नीली बत्ती लगी जायलो पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने पुलिस का धौंस दिखा कर स्कॉर्पियो चालक को बंधक बना लिया और गाड़ी लूट ली. चालक को अपराधियों ने बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ में हाथ-पैर बांध कर […]
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर रविवार की रात नीली बत्ती लगी जायलो पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने पुलिस का धौंस दिखा कर स्कॉर्पियो चालक को बंधक बना लिया और गाड़ी लूट ली. चालक को अपराधियों ने बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ में हाथ-पैर बांध कर सुनसान इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया. बछवाड़ा गांव निवासी पंकज कुमार चौधरी ने बछवाड़ा थाने को दिये आवेदन में बताया कि वह अपनी निजी गाड़ी से बरौनी फ्लैग रिश्तेदारी में जा रहे थे. अपराधी बछवाड़ा झमटिया ढाला से जायलो गाड़ी से पीछा करते हुए गोधना के
चालक को बंधक…
समीप ओवरटेक किया और अपने को बछवाड़ा थाने का स्टाफ बता कर गाड़ी जांच करने के बहाने रोका. इस दौरान चारों अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर चालक के हाथ-पैर बांध कर गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया. करीब दो घंटे गाड़ी में इधर-उधर घूमने के बाद सुनसान इलाके में चालक को छोड़ कर गाड़ी समेत भाग निकले. इस दौरान अपराधियों ने चालक से सोने की चेन व सात हजार रुपये छीन लिये. रात में ही वहां से गुजर रहे गांव के लोगों ने देखा, तो उन्होंने पंकज की आवाज सुन कर बंधन मुक्त किया. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने चालक को लेकर घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.